सेवा कार्य की योजनायें

भाऊराव देवरस सेवा न्यास मध्यप्रदेश

वनवासी क्षेत्र में अशिक्षा तथा धर्मान्तरण की विशेष समस्या है | वनांचल में निवास करने वाले वनवासी बंधू के सर्वांगीर्ण विकास के लिए संस्कार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन हेतु मध्यभारत प्रांत में कार्य करने के लिए भाउराव देवरस सेवा न्यास का गठन किया गया है |

न्यास द्वारा वर्तमान में 610  निशुल्क सरस्वती एकल विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है |

न्यास के उक्त्त कार्य बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, रायसेन, अलीराजपुर जिलों में संचालित किये जा रहे हैं|

संस्कार केंद्र 

Aliquam aliquet sem

झुग्गी झोपड़ी व पिछड़ी बस्तियों में भैया- बहनों के संस्कार के लिए केंद्र संचालित हैं । इन केन्द्रों के संचालन में प्रति केंद्र लगभग १० हजार रूपए वार्षिक व्यय आता है । प्रान्त में वर्तमान में 241 संस्कार केंद्र संचालित है . 

एकल विद्यालय 

Nullam ut neque neque

भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा दूरस्थ वनांचलों में एकल शिक्षक विद्यालय चलाए जा रहे हैं । इन केन्द्रों के संचालन में प्रति केंद्र लगभग १५ हजार रूपए वार्षिक व्यय आता है ।

प्रान्त में वर्तमान में 610 एकल विद्यालय संचालित है . यह विद्यालय बैतूल,हरदा,होशंगाबाद,रायसेन जिले में संचालित है.

जनजाति छात्रावास 

Image 4

भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा चार आवासीय जनजातीय छात्रावास का संचालन भी किया जा रहा है। उक्त्त छात्रावासों में जनजातीय छात्रों के आवास, भोजन एवं शिक्षा की निःशुल्क व्यस्था की गई है।

भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा 10 आवासीय जनजातीय छात्रावास का संचालन भी किया जा रहा है |उक्त्त छात्रावासों में जनजातीय छात्रों के आवासभोजन एवं शिक्षा की निःशुल्क व्यस्था की गई है |


क्रमांक  प्रकल्प का नाम  छात्र  छात्रा आचार्य 
1 रानी दुर्गावती बालिका छात्रावास,रायसेन 0 135 5
2 जनजाति छात्रावास मटकुली, होशंगाबाद  24 0 2
3 जनजाति छात्रावास कायदा, हरदा  20 0 2
4 जनजातीय छात्रावास सिअरमऊ, जिला रायसेन 40 0 4
5 बिरसा मुंडा छात्रावास ,ढाबा (भैसदेही) 35 0 2
6 भारत भारती जनजातीय छात्रावास, बैतूल 43 0 4
  योग  162 135 19